Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 3 किसान परिवारों पर टूटा कहर, मुखियाओं की मौत से हाहाकार

police found unknow woman deadbody from attarra
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कमासिन (बांदा) : जिले के लिए रविवार का दिन काला साबित हुआ। कमासिन थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में तीन युवा किसानों की मौत हो गई। इस दौरान एक किसान की बिषखापर के काटने से, दूसरे की ट्रैक्टर पलटने से और तीसरे की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। तीनों परिवारों में हाहाकार मचा है। बताया जाता है कि रविवार को कुमेढ़ सानी निवासी किसान विजय उर्फ बबुली (38) नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान उनको विषखोपड़ा ने पैर में काट लिया। उनकी हालत बिगड़ने लगी।

तीनों परिवारों में मचा कोहराम

परिवार के लोग अस्पताल ले गए। वहां कुछ देर बाद उनकी सांसें थम गईं। दूसरी घटना में ग्राम किटहाई निवासी किसान जयप्रकाश यादव उर्फ बबलू (35) आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे ट्रैक्टर ले खेतों की जुताई करके लौट रहे थे। बताते हैं कि नहर पटरी पर सामने से आ रही बाइक को साइड देने के टक्कर में ट्रैक्टर नहर में पलट गया। इससे किसान जयप्रकाश यादव की मौत हो गई। इसी तरह तीसरे घटनाक्रम में ग्राम जाखी के रहने वाले किसान फूलचंद्र यादव (40) की आज सुबह ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि फसल की चिंता में वे परेशान रहते थे।

ये भी पढ़ें : बांदा से बड़ी खबर : नदी में नाना व दो नाती डूबे, दो की मौत-एक लापता