समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में टीचर्स सोसाइटी में हुई। समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के झाड़ू लगाने में सहभागिता में कोई बुराई नहीं है, जिस देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक सांकेतिक झाड़ू लगाकर सफाई के प्रति सोच बदलने की प्रेरणा दे रहे हैं। साथ ही विभाग भी सफाई के लिए बच्चों की सहभागिता पर जोर दे रहा है।
संघ ऐसे शिक्षकों के साथ खड़ा होगा
ऐसे में जब शिक्षक ऐसा करते हैं। यानी बच्चों से झाड़ू लगवाकर उनको सफाई के लिए प्रेरित करते हैं तो उन्हें दोषी ठहराया जाता है। जांच शुरू कर दी जाती है।
ये भी पढ़ें : UP : प्रदेश के ये 75 शिक्षक होंगे सम्मानित, 10 को खुद सीएम योगी देंगे सम्मान, पढ़िए लिस्ट..
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब संगठन ऐसे शिक्षकों के साथ खड़ा होगा। प्रशासन को हर विद्यालय में एक सफाईकर्मी की नियुक्ति करनी चाहिए। कई और समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जिला मंत्री प्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, जय दीक्षित समेत सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Crime : बहन ने सगे बड़े भाई के खिलाफ लिखाया रेप का मुकदमा, मां-बाप पर भी यह आरोप..