Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा उपचुनाव : DDC और दो प्रधानों के लिए मतदान, 48,631 वोटर कर रहे भाग्य का फैसला

by election in up on 11 vidhansabha seat

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज जिला पंचायत सदस्य और दो प्रधानों के लिए उप चुनाव चल रहा है। जिला पंचायत के लिए 45,349 मतदाता और ग्राम प्रधानों के लिए 3,284 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। जसपुरा ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 12 (जसपुरा प्रथम) की सीट पर श्वेता सिंह गौर के निधन के बाद यह सीट खाली थी। इसपर उनकी सास पुष्पा सिंह चुनाव लड़ रही हैं। वह पूर्व डीआईजी राजबहादुर सिंह की पत्नी हैं। क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है।

जसपुरा में 45347 वोटर डाल रहे वोट

पूर्व डीआईजी के सौम्यता, सरलता और स्व. श्वेता के पक्ष में वोटिंग के चलते उनका पलड़ा भारी लग रहा है। सपा को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। इसी तरह बाकी प्रत्याशी भी प्रचार करते रहे हैं। इसके लिए 43 मतदान केंद्रों के लिए 82 मतदेय स्थलों पर कुल 45,347 मतदाता डाल रहे हैं। उधर, नरैनी ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर निस्फ और कमासिन ब्लाक की ग्राम पंचायत तरायां के खाली प्रधान पदों के लिए भी मतदान हो रहा है। रामनगर निस्फ के प्रधान पद के लिए 707 मतदाता और तरायां में 2,577 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत का कहना है कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें : Banda News : बांदा सदर विधायक आचार संहिता उल्लंघन में दोष मुक्त करार