Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के उमाशंकर बने नीति आयोग की समिति के सदस्य

Banda's Uma Shankar Pandey became a member of the Ground Water Conservation Committee of NITI Aayog

समरनीति न्यूज, बांदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित नीति आयोग की भू-जल संरक्षण समिति में बांदा के उमाशंकर पांडे सदस्य नामित हुए हैं। नीति आयोग के जल एवं भूमि सलाहकार अविनाश कुमार मिश्रा ने उनके जलसंरक्षण के अभूतपूर्व प्रयासों को देखते हुए यह कदम उठाया है। इससे पूरे जिले ही नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के लोगों में खुशी की लहर है।

जखनी गांव के रहने वाले उमाशंकर को जलसंरक्षण में महारथ

दरअसल, बांदा के जखनी गांव के रहने वाले पांडेय ने जल संरक्षण की दिशा में कई उत्कृष्ट कार्य किए। ग्रामीणों को जागरूक किया। जलसंरक्षण की महत्ता बताई। खास बात यह है कि उन्होंने यह सबकुछ बिना किसी सरकारी मदद के किया। इसके लिए उनको कई बार सम्मान भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, खून से लिखा मां..