Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बंगाल के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, PM मोदी दुखी

Bengal veteran actor Soumitra Chatterjee dies

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्क : बंगाल के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज रविवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। डाक्टर लगातार उन्हें ठीक करने में लगे थे, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। आज उनके फैंस और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। साथ ही पूरी फिल्म इडंस्ट्री में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

उधर, प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सौमित्र चटर्जी के निधन पर दुख जताया है।

Bengal veteran actor Soumitra Chatterjee dies

उधर, फिल्म अभिनेता राहुल बोस, रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री सयानी गुप्ता, रितुपर्णा सेन गुप्ता, बंगाली अभिनेत्री रुपा गांगुली, सावित्री चटर्जी आदि ने उनके निधन पर दुख जताया है।

ये भी पढ़ें : नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, मशहूर हास्य अभिनेता जगदीप का निधन  

बताते चलें कि सौमित्र चटर्जी बांग्ला सिनेमा एक जाने-माने नाम थे। 1959 में फिल्म ‘अपुर संसार’ से फिल्मी करियर शुरू किया। उन्होंने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर सत्यजीत रे संग करीब 14 फिल्मों में साथ-साथ काम किया। खास बात यह है कि अभिनेता सौमित्र ऐसे पहले भारतीय थे जिन्हें एक अभिनेता के रूप में फ्रांस का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला था।

ये भी पढ़ें : दुखद खबरः महान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन