Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी और यूरोकिड्स स्कूल में दीपावली महोत्सव की धूम

Bhagwat Prasad Memorial Academy and EuroKids School in Banda celebrate Diwali festival

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में भागवत प्रसाद मेमोरियल कालेज प्रांगण में यूरोकिड्स प्री-स्कूल में दीपावली महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच स्कल में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ रंगोली बनाईं।

Bhagwat Prasad Memorial Academy and EuroKids School in Banda celebrate Diwali festival

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती संध्या कुशवाहा ने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों पर पुष्प चढ़ाकर पूजन किया। फिर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिक्षिकाओं ने बच्चों और अभिभावकों को तिलक लगाया, फिर मुंह भी मीठा कराया। बच्चों ने खूब मस्ती की। बच्चे अलग-अलग ड्रेसेज में सजकर स्कूल आए थे।

बच्चों ने रंगोली बनाई, कागज के दीए भी

कुछ स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाई। कुछ ने कागज के दिये बनाकर अपनी प्रतिभाएं दिखाईं। दीया डेकोरेशन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा ने दीपावली का पर्व सुरक्षित ढंग से प्रदूषण रहित मनाने की अपील की।

Bhagwat Prasad Memorial Academy and EuroKids School in Banda celebrate Diwali festival

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निदा ने किया। सभी को दीपावली उपहार वितरित किए गए। इसी तरह भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में भी दीपावली पर कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Bhagwat Prasad Memorial Academy and EuroKids School in Banda celebrate Diwali festival

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर ने ही की। प्री-प्राइमरी वर्ग में कला प्रतियोगिता, प्राइमरी वर्ग में दिवाली कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग में दीया, थाली डेकोरेशन व लैंप मेकिंग प्रतियोगिता व सीनियर वर्ग में रंगोली व क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के सहायक अभियंता की परिवार के 5 सदस्यों समेत मौत, दीवाली मनाने जाते समय हादसा