Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग्स्टर अभियुक्त फूल मिश्रा गिरफ़्तार 

Big action by Banda police, gangster accused Phool Mishra arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशों पर अवैध खनन पर लगाम के लिए बांदा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गैंग बनाकर बालू चोरी करने वाले गैंगस्टर अभियुक्त फूल मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस अब अन्य ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जो जिले में अवैध खनन कर रहे हैं। उधर, बालू का अवैध खनन करने वाले लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।

कालिंजर-नरैनी पुलिस की कार्रवाई

बताया जाता है कि थाना कालिंजर तथा नरैनी पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त फूल मिश्रा को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह एक पेशेवर अपराधी है जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित 11 गंभीर धाराओं के मुकदमें दर्ज हैं। बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कालिंजर पुलिस ने नरैनी के पनगरा में गैंगस्टर अभियुक्त फूल मिश्रा निवासी अछरौड (थाना मटौंध) मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि उसके साथ काम करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा DM का सख्त Action : दो खदानों पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग पकड़ी गई, लाखों का जुर्माना