समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के बबेरू कस्बे में आज बड़ी वारदात सामने आई। एक घर में बदमाश ने घुसककर चोरी की। इसके बाद घर के लोगों के जागने पर भाग निकले। गृहस्वामी के बेटे ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि बबेरू के गायत्रीनगर, बांदा रोड पर रहने वाले जितेंद्र कुमार (24) पुत्र मुन्ना गुप्ता के घर में बीती रात बदमाश घुस गए। बदमाशों ने घर में चोरी की। परिवार के लोगों की आहट पाकर आंख खुल गई। इसके बाद गृहस्वामी के बेटे जितेंद्र ने बदमाशों को ललकारते हुए दौड़ा लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। परिजनों ने जब जितेंद्र की तलाश शुरू की तो उसका शव तिंदवारी रोड पर पड़ा मिला। कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार पाठक का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा की सनसनीखेज खबर, दोस्त ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक को उतारा मौत के घाट