Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः लखनऊ में फिर कोरोना ब्लास्ट, 1 दिन में 53 नए पाॅजिटिव मिले

Big news: 53 new corona positive cases found in Lucknow in one day

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार शाम को कुल 64 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। वहीं 11 टेस्ट रिपीट हैं। इसके साथ ही 53 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले एक साथ सामने आए हैं। इससे प्रशासनिक स्तर पर भी हड़कंप मच गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जो 53 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 44 तब्लीगी जमात के हैं। ऐसे में साफ है कि सरकार जहां कोरोना संकट को समाप्त करने की कोशिश में लगी है, वहीं तब्लीगी जमात लगातार इस संकट को बढ़ाने का काम कर रहा है।  सूत्रों की माने तो अब भी प्रदेश में तब्लीगी जमात के जाहिल छिपे हुए हैं जो खुद इलाज के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों इन्हीं जमातियों ने नोएडा में महिला मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता और अश्लील हरकतें की थीं।

64 में कोरोना वायरस की पुष्टि, 53 नए

बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम 64 लोगों के सैंपुल की जांच की गई। इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इनमें 11 मामले रिपीट टेस्ट के थे। यानि पहले से ये 11 लोग इलाजरत हैं। वहीं 53 नए मामले सामने आए हैं। इन 53 में 44 लोग तब्लीगी जमात के जमातिए हैं। इन सभी संक्रमित लोगों को जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। बताते हैं कि इनमें 9 मरीज शहर के, दो नजीराबाद के, दो तोपखाना क्षेत्र के और 5 सदर क्षेत्र के हैं। अब राजधानी लखनऊ में कोरोना पाजिटिव मामले कुल 172 हो गए हैं।

लखनऊ शहर के 15 हॉट स्पॉट क्षेत्र

  • कैंट का तोपखाना
  • डालीगंज का मौसमगंज
  • खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर
  • मस्जिद अली जान कसाई बाड़ा, सदर बाजार
  • मोहमदिया मस्जिद, वजीरगंज
  • अहमदिया मस्जिद, सहादतगंज
  • नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग
  • फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग
  • लाल मस्जिद आलमनगर, तालकटोरा
  • मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन
  • नया गांव, कैसरबाग
  • मोहम्मदी मस्जिद, चारबाग
  • आइआइएम रोड, केवी पावर हाउस मड़ियांव
  • एलिना इनक्लेव, खुर्रमनगर
  • विजय खंड, गोमतीनगर

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः राजधानी लखनऊ में कोरोना ब्लास्ट, 31 पाॅजिटिव केस सामने आए  

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः दूसरे जमाती की तीसरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, शिव गांव सील, पुलिस तैनात