Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा से बड़ी खबर : बालू माफियाओं का खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला, गाड़ी में तोड़फोड़

Big news from Banda sand mafia's deadly attack on mineral officer samarneetinews
खनिज अधिकारी की माफियाओं द्वारा तोड़ी गई गाड़ी।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदा : राजनैतिक संरक्षण में फलफूल रहे अवैध खनन माफियाओं का दुस्साहस सिर चढ़कर बोल रहा है। माफियाओं ने 40-50 बाइकों से घेरकर खनिज अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया। खनिज अधिकारी और उनकी टीम को बुरी तरह मारापीटा गया। किसी किसी तरह खनिज अधिकारी अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन उनकी गाड़ी को तोड़फोड़ डाला गया। यह हमला उस वक्त हुआ जब शहर कोतवाली क्षेत्र की गंछा खदान में माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से अवैध खनन के खिलाफ खनिज अधिकारी टीम के साथ जांच को गए थे।

बंद खदान पर हो रहा था अवैध खनन

मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि अब प्रशासनिक अधिकारियों की जान तक लेने पर उतर आए हैं।

Big news from Banda sand mafia's deadly attack on mineral officer samarneetinews
बालू माफियाओं द्वारा गंछा खदान पर खोदी गई बालू।

बताया जाता है कि गंछा खदान में इस वक्त काम बंद है, लेकिन कुछ लोगों के संरक्षण में इस खदान से दिन-रात ट्रैक्टरों से अवैध खनन जारी है। हाल ही में जिले की बागडौर संभालने वाले नए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के निर्देशों पर जिला खनिज अधिकारी सुभाष सिंह अपनी टीम के साथ रविवार रात गंछा खदान पर छापा मारने पहुंचे।

Big news from Banda sand mafia's deadly attack on mineral officer samarneetinews
बालू माफियाओं द्वारा गंछा खदान पर खोदी गई बालू।

बताते हैं कि वहां अवैध खनन मिलने पर खनिज अधिकारी कुछ कार्रवाई कर पाते, तभी बालू माफियाओं के 40-50 बाइकों पर सवार दर्जनों गुर्गे वहां हथियार लेकर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस का कारनामा ! मुख्यमंत्री योगी के हटाए थानेदारों की फिर कर डाली ताजपोशी

इन लोगों ने खनिज अधिकारी और उनकी टीम को घेरकर बुरी तरह से मारापीटा। गाड़ियों को भी तोड़ डाला। किसी तरह वहां से खनिज अधिकारी जान बचाकर भागे। बाद में अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

Big news from Banda sand mafia's deadly attack on mineral officer samarneetinews
बालू माफियाओं द्वारा तोड़ी गई खनिज अधिकारी की गाड़ी।

अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और वहां से माफिया के गुर्गों की कुछ गाड़ियां बरामद कीं। बाद में माफिया पिता-पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में खनिज अधिकारी सुभाष सिंह का कहना है कि उनको बालू माफियाओं और गुर्गों ने घेर लिया था।

पिटाई के बाद भागकर बचाई अपनी जान

किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे हैं। माफियाओं के गुर्गे 40-50 बाइकों पर सवार थे। उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस ने खनिज अधिकारी की तहरीर पर राजेश निषाद उर्फ फत्तु और उसके पिता पप्पू निषाद समेत करीब 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307, 332 और खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा है। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिशें दे रही है।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट में भीषण हादसा, फतेहपुर के 5 श्रद्धालुओं की मौत और 15 घायल