Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेटः बांदा की बड़ी खबरः अस्पताल की नर्स रेलवे कर्मी पति समेत कोरोना पाॅजिटिव, स्टेशन-अस्पताल दोनों सील

जिला अस्पताल बांदा।

समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा से शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर रेलवे स्टेशन तक खलबली मच गई है। दरअसल, बांदा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण बुकिंग केंद्र पर तैनात क्लर्क और उनकी जिला अस्पताल में तैनात नर्स पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटव आई है। इसके बाद रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल के वार्डों को सील कर दिया गया है। अब 48 घंटे तक बर्न वार्ड और ट्रामा सेंटर के अलावा सभी वार्ड सील रहेंगे। मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संपूर्णानंद मिश्र ने बताया है कि ट्रूनेट मशीन से कंफर्म रिपोर्ट आई है जिसमें जिला अस्पताल की नर्स और उनके रेलवे कर्मी पति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक हड़कंप मच गया है। इलाके को हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया गया है।

48 घंटे के लिए रेलवे स्टेशन-जिला अस्पताल सील

उन्होंने बताया कि दंपति को आईसोलेट करते हुए राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि अबतक जिले में कुल 46 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 8 एक्टिव हैं, जबकि बाकी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। बताते चलें कि जिले में धीरे-धीरे कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है।

Old man's dead body found on platform number-1 of Banda railway station
सांकेतिक फोटो।

इससे पहले मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल, उनकी पत्नी और एक अन्य डाक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। उधर, रेलवे स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा ने बताया कि आरक्षण केंद्र को सेनेटाइज कराते हुए सील करा दिया गया है। आरक्षण सेवा फिलहाल बंद है।

गंभीर मरीज ट्रामा सेंटर में शिफ्ट, बाकी को छुट्टी

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संपूर्णानंद मिश्र ने बताया कि बर्न वार्ड और ट्रामा सेंटर को छोड़कर अस्पताल के सभी वार्ड 48 घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही मरीजों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं जो गंभीर मरीज थे उनको ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि चिल्ला के आसपास का कुछ एरिया हाटस्पाट घोषित किया गया। दोनों पाॅजिटिव दंपति चिल्ला रोड स्थित चर्च कंपाउंड में रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का कानपुर में अंतिम संस्कार, बेटी वैष्णवी ने दी मुखाग्नि

सीएमओ ने बताया कि पाजिटिव दंपति आवास विकास इलाके में रहते हैं। उधर, एनसीआरएमयू उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन शाखा सचिव पीके सिंह व युवा सचिव श्यामेंद्र गुप्ता ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराए जाने की मांग की है, ताकि संक्रमण का सिलसिला रोका जा सके।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल की झांसी से भी पाॅजिटिव रिपोर्ट