Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

Update-UP की बड़ी खबर, अमिताभ ठाकुर समेत 3 IPS की सेवा समाप्त

ips transffer symbolice photo

आशा सिंह, (विशेष संवाददाता) लखनऊ : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। अमिताभ ठाकुर समेत तीन आईपीएस अधिकारी गृहमंत्रालय की स्क्रीनिंग में आउट हो गए हैं। इसके साथ ही तीनों आईपीएस अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृती देते हुए सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। तीनों पर अनियमित्ता के गंभीर आरोप हैं। बताते चलें कि यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किए हैं। उधर, इसकी चर्चा दिनभर पुलिस महकमे में होती रही। पुलिस विभाग में खलबली सी मची रही।

ये हैं तीन IPS अधिकारी

  1. अमिताभ ठाकुर (आईजी रूल्स एवं मैनुअल) के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है। उनपर गंभीर आरोप भी हैं।
  2. राजेश कृष्ण (सेना नायक 10 बटालियन बाराबंकी) आज़मगढ़ में पुलिस भर्ती में घोटाले के आरोप लगे। इस कारण काफी चर्चा में भी रहे।
  3. राकेश शंकर (डीआईजी स्थापना) देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में इनकी भूमिका काफी संदिग्ध होने के आरोप लगे थे।

इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ लगातार जांच चल रही थी। ऐसे में गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में तीनों आउट हो गए। यूपी सरकार ने तीनों की सेवाएं समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Update : यूपी : महोबा के SP मनिलाल पाटीदार भी सस्पैंड, 24 घंटे के भीतर दो IPS नपे