Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः चित्रकूट में बालू खदान पर मजदूर की हत्या

crime scene symbolic image

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः धर्मनगरी चित्रकूट में बालू की खदान पर बीती रात बवाल हो गया। इस दौरान जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक मजदूर की हत्या कर दी गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दो श्रमिक गुटों के बीच यह विवाद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि यमुना के बियावल घाट पर बीते रविवार रात मऊ के रेड़ी भुसौली गांव के रहने वाले मजदूर काम कर रहे थे।

नामजद आरोपी की पुलिस को तलाश

इनमें शारदा प्रसाद रैदास (50), प्रेम निषाद उर्फ पिंटू आदि शामिलल थे। रात करीब 10 बजे प्रेम और शारदा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक जा पहुंची। बात इतनी बढ़ गई कि प्रेम ने शारदा पर भारी वजनदार सीट से हमला कर दिया। इतना ही नहीं फावड़े से भी उसके उपर कई बार हमला किया। लोगों ने उसे मऊ अस्पताल पहुंचाया और बाद में गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र चौरसिया ने बताया कि आरोपी प्रेम उर्फ पिंटू की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः महोबा में खदान पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 गंभीर

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में मंदिर के पुजारी की पत्थरों से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या