Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में DM आवास से भाजपा विधायक को पहुंची एक ऐसी काॅल, कि मुकदमे पर थमी बात..

Tindwari MLA Brajesh Prajapati donated 1 crore rupees and 1 month salary to Chief Minister Relief Fund.समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में फर्जी काॅल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति को जिलाधिकारी के आवास कार्यालय से  काॅल गई, जिसमें कहा गया कि एक जज उनसे बात करना चाहते हैं। काॅल करने वाले ने उनको एक नंबर भी दिया। विधायक का कहना है कि उस नंबर पर बात करने पर उनको एहसास हुआ कि खुद को जज बताने वाला व्यक्ति कोई नटवरलाल है। विधायक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। साथ ही जिलाधिकारी बांदा को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।

BJP MLA in Banda filed case for fake call from PM residence

विधायक का डीएम को भेजा गया पत्र

उधर, जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उनके ओएसडी मुहीब खान ने बताया कि डीएम आवास के कार्यालय पर एक काॅल आई थी। काॅल करने वाले ने खुद को जस्टिस बताकर तिंदवारी विधायक से बात कराने को कहा था।  इसी मैसेज को आवास पर फोन अटैंड करने वाले ने आगे तिंदवारी विधायक को पास कर दिया। बाद में पता चला कि काॅल करने वाला फ्राड था। पुलिस मामले की जांच कर रहीहै। घटनाक्रम बीती 3 मई की रात का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः बांदा प्रशासन का तगड़ा होमवर्क, चंद घंटों में विशेष ट्रेन से आ रहे 12 सौ मजदूर

ये भी पढ़ेंः बांदा सांसद के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूटपाट की, पुलिस ने की नाकेबंदी