Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : दो दिन तक दिखा नहीं, फिर घर में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Breaking : 17 year old girl hanged in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव घर में ही पड़ा मिला। दरअसल, मरने वाला व्यक्ति घर में अकेले रहते थे। आसपास के लोगों को घर से दुर्गंध आने पर इसकी जानकारी हुई। मामले जिले के बिसंडा क्षेत्र का है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला ज्यादा शराब पीने से मौत का लग रहा है। शव पुराना हो गया है। बताते हैं कि बिसंडा के अजीतपारा गांव में जगमोहन के बेटे मंगल सिंह (38) बीते दो दिन से किसी को दिखाई नहीं दिए थे। लोग का इस ओर ध्यान गया तो इस बात की चर्चा होने लगी। इसी बीच उनके घर से दुर्गंध आने लगी। गांव के लोगों को संदेह हुआ।

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस

उनके घर से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के भीतर झांका तो अंदर पेड़ के नीचे चारपाई पर शव पड़ा दिखाई दिया। पुलिस किसी तरह भीतर पहुंची तो देखा कि चारपाई पर शव पड़ा था।

ये भी पढ़ें : ओरछा महोत्सव में बांदा की बेटियों ने मचाई धूम, अवार्ड जीते 

पास में शराब की बोतलें पड़ी थीं। मृतक के छोटे भाई रामरूप का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ भाइयों से अलग रहते थे। शराब के लती थे। इसलिए 3 साल पहले पत्नी बेटे-बेटियों को लेकर सूरत चली गई थीं। इसलिए वह अकेले ही थे। उधर, बिसंडा थाना प्रभारी केके पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लग रहा है कि ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम में सच्चाई का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें : बांदा में निजामी टेंट हाउस के मालिक-बेटे पर दुष्कर्म-अपहरण के मुकदमे मामले में नया मोड़, पुलिस बोली..