समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में दूसरी बार दो डिप्टी सीएम होंगे। इनमें एक प्रदेश के कद्दावर नेता ब्रजेश पाठक भी होंगे। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ही रहेंगे। मंत्रियों की सूची पर भी सस्पेंस समाप्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मिशन 2024 पर टारगेट रखते हुए काफी सोच-समझकर डिप्टी सीएम और मंत्रियों के समीकरण तैयार किए हैं। इसके साथ ही अब शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंत्रियों संग शपथ ग्रहण करेंगे।
खास बात यह है कि प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता और मतदाताओं में ऊंचा कद रखने वाले श्री पाठक को डिप्टी सीएम पद दिया जा रहा है। उनको डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा की जगह मिलेगी।
डा. शर्मा को दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं योगी मंत्रीमंडल में कुल 50 सदस्य होंगे। खास बात यह है कि शपत ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी रहेगी।
इसलिए मंच पर उन्हीं मंत्रियों को जाने का मौका मिलेगा, जिनका कोरोना टेस्ट हो चुका है। माना जा रहा है कि 45-50 विधायकों संग 70 लोगों को मंच पर जगह दी जाएगी। उधर, स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : लखनऊ में योगी के शपथ ग्रहण से पहले 1 लाख का ईनामी मुठभेड़ में ढेर