Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

योगी सरकार-02 में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम, ये विधायक बनेंगे मंत्री, पढ़िए पूरी सूची

UP : Security of Law Minister Brajesh Pathak increased, now 'Z class' security

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में दूसरी बार दो डिप्टी सीएम होंगे। इनमें एक प्रदेश के कद्दावर नेता ब्रजेश पाठक भी होंगे। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ही रहेंगे। मंत्रियों की सूची पर भी सस्पेंस समाप्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मिशन 2024 पर टारगेट रखते हुए काफी सोच-समझकर डिप्टी सीएम और मंत्रियों के समीकरण तैयार किए हैं। इसके साथ ही अब शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंत्रियों संग शपथ ग्रहण करेंगे।

Banda ready to welcome: Deputy CM Keshav Prasad Maurya, coming today, will gift billions

खास बात यह है कि प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता और मतदाताओं में ऊंचा कद रखने वाले श्री पाठक को डिप्टी सीएम पद दिया जा रहा है। उनको डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा की जगह मिलेगी।

Brajesh Pathak and Keshav Prasad Maurya Deputy CM in Yogi Adityanath government-02, these MLAs will become ministers, read full list

डा. शर्मा को दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं योगी मंत्रीमंडल में कुल 50 सदस्य होंगे। खास बात यह है कि शपत ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी रहेगी।

Brajesh Pathak and Keshav Prasad Maurya Deputy CM in Yogi Adityanath government-02, these MLAs will become ministers, read full list

इसलिए मंच पर उन्हीं मंत्रियों को जाने का मौका मिलेगा, जिनका कोरोना टेस्ट हो चुका है। माना जा रहा है कि 45-50 विधायकों संग 70 लोगों को मंच पर जगह दी जाएगी। उधर, स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : लखनऊ में योगी के शपथ ग्रहण से पहले 1 लाख का ईनामी मुठभेड़ में ढेर