Saturday, November 1सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : चित्रकूट में हादसा, 3 युवकों की मौत-पहचान में जुटी पुलिस

Fierce accident in Lakhimpur Kheri, 4 including innocent died

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : आज शुक्रवार रात चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली के लोढ़वारा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। बाइक नंबर और एक आधार कार्ड के जरिए पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि तीनों दोस्त हैं। वे कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

आधारकार्ड पर लिखा यह पता

हादसा लोढ़वारा गांव के मोड़ से थोड़ा आगे राजापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन पर आमने-सामने टक्कर हुई है। जानकारी के अनुसार आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि एक तेज रफ्तार पिकअप से यह हादसा हुआ है। एक मृतक की जेब से जो आधार कार्ड मिला है, उसपर विनय त्रिपाठी पुत्र कल्लू निवासी पलरा जिला कौशांबी पता लिखा है। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों के चेहरे बिगड़ गए हैं। इस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें : बांदा : मासूम बेटे के वियोग में मां ने दी जान, लेकिन पुलिस बोली-जांच के बाद..

ये भी पढ़ें : बांदा : कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिवार में कोहराम