
समरनीति न्यूज, बांदा : चित्रकूट से अपनी बहन की इंगेजमेंट में शामिल होने बांदा आ रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। वहीं उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और उसके दोस्त बाइक से थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दो दोस्त भी घायल
बताया जाता है कि चित्रकूट के ग्राम सेमरिया के रहने वाले सूरज भवन के बेटे रामचंद्र (27) बाइक से बांदा आ रहे थे। उनके साथ दो दोस्त भी बाइक पर सवार थे। यहां रामचंद्र को अपनी मौसेरी बहन की इंगेजमेंट में अतर्रा के मुरलिया पुरवा गांव पहुंचना था। बाइक पर दोस्त रज्जू (27) व सुशील (24) भी सवार थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, 2 घायल
बताते हैं कि अतर्रा गोखिया रोड पर फौजदारपुरवा नहर पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बिजली के पोल से जा टकराई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां रामचंद्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : #Accidents : बांदा में 6 महीने में दूसरे बेटे की मौत से परिवार बेहाल, एक और व्यक्ति की मौत