समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां को डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। बताते हैं कि बिसंडा थाना क्षेत्र में बड़े बेटे ने अपनी मां रानी (80) पर जमीनी विवाद में कहासुनी के बाद डंडे से पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में छोटा बेटा महिला को लेकर जिला अस्पताल बांदा पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी