Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News : UP STF को बड़ी कामयाबी, दो शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर

Breaking News : UP STF Succeeded, Two Sharp Shooter Stops in Encounter

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के अरैल इलाके में हुई मुठभेड़ में दो शार्प शूटरों को ढेर कर दिया गया है। ये शार्प शूटर 50 हजार के इनामी थे। मारे गए शूटरों में वकील पांडे उर्फ राजीव पांडे और उसका साथी एचएस अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू शामिल हैं। दोनों मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर बताए जा रहे हैं।

2013 में दोनों ने की थी डिप्टी जेलर की हत्या

बताया जा रहा है कि दोनों के कब्जे से दो 9 एमएम की पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा कारतूस और खोखा बरामद हुए हैं। दोनों ही बदमाशों का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है।

Breaking News : UP STF Succeeded, Two Sharp Shooter Stops in Encounter

इन दोनों पर वर्ष 2013 में वाराणसी के डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या का भी आरोप रहा है। कहा जाता है कि माफिया मुख्तार अंसारी के इशारे पर दोनों ने डिप्टी जेलर की हत्या की थी। वहीं बीते वर्ष भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने भी शूटर राजीव पांडे से खुद को जान का खतरा बताया था। यह मुठभेड़ एसटीएफ के प्रयागराज यूनिट के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार के नेतृत्व में बनी टीम के साथ नैनी के अरैल के पास जंगल में हुई।

ये भी पढ़ें : शर्मनाक : बांदा में 70 साल के वृद्ध ने बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें : Bollywood : 40 की उम्र में भी बेहद Fit और Bold हैं Actress रिया सेन