Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : बांदा और जालौन में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, समीक्षा और निरीक्षण भी

Bundelkhand Expressway : Additional Chief Secretary inspected in Banda and Jalaun

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (बांदा) : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आज बुंदेलखंड का दौरा किया। उन्होंने जालौन और बांदा पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। साथ ही यूपीडा और बांदा व जालौन के अधिकारियों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। अपर मुख्य सचिव श्री अवस्थी ने बांदा और जालौन के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्हें इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

Bundelkhand Expressway : Additional Chief Secretary inspected in Banda and Jalaun

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 36 महीने का था। इसे 8 महीने पहले पूरा किया गया है। कहा कि किसी भी पुल को बनाने में 6 से 7 साल का समय लगता है। फिर भी इस प्रोजेक्ट को इतनी जल्दी पूरा करना बड़ी उपलब्धि है। एक्सप्रेसवे का काम 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। बांदा में अवनीश अवस्थी पवैया तक गांव का निरीक्षण करने पहुंचे। बताते चलें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और इटावा जिले सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : तबादले : बांदा के DIG, सीतापुर के SP समेत 15 IPS के ट्रांसफर