समरनीति न्यूज, बांदा/महोबा : एक छात्रा के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 10वीं की इस छात्रा ने सुसाइड नोट में खुद के साथ हुए दुष्कर्म और फिर दरिंदे युवक द्वारा खुद को ब्लैकमेल करने का जिक्र किया है। पीड़ित छात्रा कितना परेशान रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में आरोपी को फांसी की सजा की मांग की है। साथ ही खुद की मौत के लिए आरोपी के अलावा उसके माता-पिता को भी जिम्मेदार ठहराया है। मामला बुंदेलखंड के महोबा जिले का है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी संग मां-बाप को भी सुसाइड नोट में ठहराया दोषी
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की लड़की 10वीं की छात्रा है। उसने बुधवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह परिवार के लोगों को शव लटकता मिला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। मामले में कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि एक सुसाइड नोट मिला है।
दुष्कर्म का अश्लील वीडियो बना वायरल की दे रहा था धमकी
इसमें छात्रा ने गांव के प्रेम कुमार नाम के युवक पर धमकाकर अपने घर बुलाकर दुष्कर्म करने और फिर अश्लील वीडियो व फोटो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने परेशान होकर आत्महत्या की बात सुसाइड नोट में लिखी है। छात्रा ने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में छात्र पर ब्लेड से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती-आरोपी फरार
पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर आरोपी प्रेम कुमार के खिलाफ छेड़खानी, धमकी, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा लिखा है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया है कि आरोपी के माता-पिता को भी सह अभियुक्त बनाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : UP : महिला नेत्री को पुलिस ने गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने के मामले में किया गिरफ्तार