
Banda Boad Accident : देर रात 8 और लोगों के शव मिले, बाकी की तलाश जारी
समरनीति न्यूज, बांदा : Update Banda Boat Accident बांदा नाव हादसे में देर रात एनडीआरएफ टीम ने 8 और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। ये शव अलग-अलग जगहों से मिले हैं। बताते हैं कि फतेहपुर जिले के नरौली घाट के पास 4 शव मिले हैं। इनमें 3 पुरुष और 1 महिला हैं। इसी तरह किशुनपुर और असोथर में भी दो-दो शव मिले हैं। मौके पर भीड़ जुटी है। गांव के लोगों से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
देर रात मिले हैं 8 लोगों के शव
एसडीएम बबेरू सुरभि शर्मा का कहना है कि अन्य लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सर्च आपरेशन चला रहीं हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है। बताते चलें कि 3 शव घटना वाले दिन ही मिल चुके हैं। इस तरह अबतक कुल 11 हो चुके हैं। हालांकि, कई लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश में टीमें जुटी हैं।
ये भी पढ़ें : बांदा नाव हादसा : CM Yogi नाराज, गिर सकती है कार्रवाई की ...