
करनी का फल : 6 STF जवानों के हत्यारे 13 डकैतों को उम्रकैद, विशेष अदालत ने सुनाई सजा
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (बांदा) : चित्रकूट में 22 जुलाई 2007 को 6 यूपी एसटीएफ जवानों और एक मुखबिर की हत्या करने वाले ठोकिया गैंग के 13 डकैतों को बांदा की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। 15 साल बाद आए अदालत के इस फैसले ने उन पुलिस परिवारों को राहत दी है जो इन दरिंदों को सजा मिलने का इंतजार कर रहे थे। ये सभी डकैत बांदा की जेल में बंद हैं।मामले की सुनवाई चल रही थी। अदालत का फैसला आते ही लोगों ने खुशी जाहिर की है।
बांदा की विशेष अदालत ने सुनाई सजा
विशेष न्यायाधीश नुपुर की अदालत ने अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया गैंग के इस डकैत राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी जबई, पडरी थाना मोहब्बतपुर पईसा, जिला कौशांबी समेत कुल 13 डकैतों को सजा सुनाई है। साथ ही सभी पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बताते चलें कि इस मामले की सुनवाई 24 जून को पूरी हो गई थी। इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत ने 1...