समरनीति न्यूज, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल को कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वीर सिंह के खिलाफ कर्वी कोतवाली में वर्ष 2017 में धोखाधड़ी और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा हुआ था। कोर्ट से लगातार वारंट जारी होने के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहे थे। आज एक दूसरे मामले में हाजिर होने पहुंचे थे।
कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे पूर्व विधायक
जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी इस मामले में पुलिस ने विवेचना कर आरोप पत्र दाखिल कर दिया थआ। लगातार तारीखों पर आरोपी वीर सिंह नहीं पहुंच रहे थे।
ये भी पढ़ें : तबादले : UP में निकाय चुनाव से पहले 23 IPS अफसरों के ट्रांसफर
एससीएसटी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुए। सोमवार को वह कोर्ट में हाजिर हुए। वहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले को लेकर काफी चर्चाएं होती रहीं।
ये भी पढ़ें : Banda News : दो मोबाइलों में छिपा लड़की की हत्या का राज, हत्यारों के करीब पुलिस
ये भी पढ़ें : UP : निकाय चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को देगी वरीयता
ये भी पढ़ें : UP : माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा