Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

अयोध्या फैसले की तैयारीः यूपी में अफसरों की छुट्टियां रद्द

cm yogi cancelled all officers leave in ayodhya case relsult in supureem court

समरनीति न्यूज, लखनऊः उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि विवाद मामले पर आज सुनवाई पूरी हो गई। अब इस मामले में 17 नवंबर से पहले फैसला आने की पूरी संभावना है। इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। यह छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द रहेंगी। बताया जा रहा है कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया गया है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि अति विशेष परिस्थितियों के अलावा किसी भी स्थिति में अवकाश स्वीकार नहीं होगा। साथ ही अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर मौजूद रहने को कहा गया है।

अयोध्या मामले में फैसले से पहले तैयारी

बताया जाता है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले योगी सरकार आयोध्या समेत पूरे सूबे में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना चाहती है। अयोध्या में धारा 144 लागू करने के साथ ही वहां अतिरिक्त पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है। बताते हैं कि डीजीपी मुख्यालय से अयोध्या में भारी पुलिस बल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। दीपोत्सव के दृष्टिगत 26, 27 व 28 अक्टूबर को अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और फोर्स तैनात होगा। सात कंपनी अतिरिक्त पीएसी भेजने का भी आदेश है। बताते चलें कि जिलाधिकारी आयोध्या अनुज कुमार झा ने हाल ही में धारा 144 लागू की है जो आने वाली 10 दिसंबर तक लागू रहेगी।

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में आयोध्या मामले की सुनवाई पूरी, मुसलिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ा नक्शा