Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी ने कसे अफसरों के पेंच, बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर निर्देश

CM Yogi convened meeting on preparations to deal with floods in state, gave these instructions

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य में बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई। उनके पेंच कसे और जरूरी निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए। अगर कोई लापरवाही हुई, जिससे जनहानि या लोगों तक समय पर राहत नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। तो ऐसे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विषम परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की जाए।

जिलों में आपदा प्रबंधन टीम बनाने के निर्देश

साथ मुख्यमंत्री योगी ने जिलास्तर पर आपदा प्रबंधन टीम बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बाढ़ की स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यूपी के सभी जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। बताते चलें कि इससे पहले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को मानसून आने से पहले बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की थी। इसमें इंटर एजेंसी ग्रुप की 46 सदस्य संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : यूपी में 11 और IAS अफसरों के तबादले, बांदा के ज्वाइंट कमिश्नर सुधीर बने CDO अंबेडकरनगर