Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

पश्चिम में CM Yogi : बिजनौर में विकास की बात, तो रामपुर में चाकू से साधा निशाना

CM Yogi in West : Talking about development in Bijnor, Rampuri is targeted with knife in Rampur

समरनीति न्यूज, (ब्यूरो) लखनऊ : अपने दो दिन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दोरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ओर विकास के मुद्दों को प्रमुखता दी, तो साथ ही विपक्षियों पर चाकू से निशाना साधने से भी नहीं चूके। शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी ने रात में बिजनौर में प्रवास किया। इसके बाद आज रामपुर पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा की। इशारों-इशारों में आजम खां पर निशान भी साधा। कहा, सरकारी योजनाओं का उपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए हुआ। लोगों का शोषण किया गया। अब ऐसा नहीं है।

बिजनौर के विकास के लिए मांगे सुझाव

बिजनौर दौरे के दूसरे दन मुख्यमंत्री योगी ने महात्मा विदुर सभागार में वरिष्ठ नागरिकों संग बैठक की। सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे। महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कालेज में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इसके बाद उद्यमियों संग बैठक करते हुए उनसे बिजनौर के विकास के लिए सुझाव मांगे।

CM Yogi in West : Talking about development in Bijnor, Rampuri is targeted with knife in Rampur

रामपुर को मुख्यधारा से जोड़ने को होगा काम

इसके बाद सीएम योगी हेलीकाप्टर से रामपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने सपा नेता आजम खां के गढ़ में इशारों-इशारों में निशाना साधा। कहा कि पिछली सरकारों में रामपुरी चाकू का गलत इस्तेमाल हुआ। लोगों का शोषण हो रहा था। अब सही इस्तेमाल होगा। हमारी सरकार में चाकू सुरक्षा के काम आएगा। सीएम योगी ने कहा कि रामपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में सीएम योगी बोले-आम लोगों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ  

बिलासपुर चीनी मिल का जीर्णोद्धार करनेके साथ ही मिलक में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज और भैया नगला पुल बनवाने का काम प्राथमिकता से होगा। सीएम योगी ने आज पर निशान साधते हुए कहा कि रामपुर के विकास के बजाय व्यक्तिगत हित की योजनाएं बनाईं। मुर्तजा इंटर कालेज की इमारत पर कब्जा किया। पार्टी का दफ्तर बना लिया। 200 साल पुराने मदरसा आलिया की इमारत पर कब्जा ही नहीं किया, बल्कि वहां की किताबें भी उठा ले गए। हमने वापस करा दी हैं। इनमें कीमती पांडुलिपियां भी हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : राजवीर बने सलीम की हिंदू लड़कियों से खास अपील, मुस्लिम युवकों के झांसे में न आएं, वरना जिंदगी नरक..