Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

CM योगी बोले, कुंभ से पहले हरिद्वार में श्रद्धालुओं के लिए बनेगा ‘भागीरथी अतिथि गृह’

CM Yogi said, Bhagirathi guest house to be built in Haridwar for devotees before Kumbh

समरनीति न्यूज, लखनऊ : देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर कर पूजन किया। साथ ही भगवान से लोकमंगल की कामना भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया।

CM Yogi said, Bhagirathi guest house to be built in Haridwar for devotees before Kumbh

ऐसा होगा ‘भागीरथी अतिथि गृह’

कहा कि यूपी सरकार हरिद्वार कुंभ से पहले ‘भागीरथी अतिथि गृह’ का काम पूरा करानेके साथ श्रद्धालुओं को अर्पित कर देगी। बताया जाता है कि यूपी पर्यटन विभाग की ओर से उत्तराखंड के चमोली के जोशीमठ में स्थित श्रीबद्रीनाथ धाम में इस अतिथि गृह में 40 कमरे प्रस्तावित हैं। इसकी निर्माण लागत करीब 11 करोड़ रुपए आएगी। इसमें आवास गृह के अलावा रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें : Update : बुंदेलखंड से अयोध्या कारसेवा को जाएंगे भक्त : सीएम योगी