Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

Corona Virus Update: यूपी में एक और मौत, कुल 2059 हुए पाॅजिटिव केस

Corona virus update: one more death in UP, 2059 positive cases
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश में कोरोना संकट का प्रकोप जारी है। संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को यूपी के बरेली में कोरोना से एक युवक की मौत हो गई। यह बरेली में कोरोना से पहली और प्रदेश में 35वीं मौत बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2059 तक पहुंच गई है। बताया जाता है कि प्रदेश के कोरोना प्रभावित कुल 60 जिलों में 53 में ही अब एक्टिव केस बाकी हैं।

अच्छी बातः 463 लोग ठीक होकर घर भी लौटे

कोरोना संकट के बीच अच्छी बात यह है कि सरकार के जबरदस्त प्रयासों से 463 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। अब 1557 मामले ही बचे हैं। कोरोना संक्रमितों की पूरे आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा 401 संक्रमित लोग राजधानी लखनऊ और आगरा में हैं।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर पुलिस लाइन सील, आरआई-LIU इंस्पेक्टर व सिपाही को कोरोना

जहां यह संख्या 215 हो गई है। वहीं बुधवार की बात करें तो जांच रिपोर्ट में राजधानी लखनऊ और झांसी में दो-दो पॉजिटिव मामले और सामने आए हैं। इससे जिन 35 लोगों की मौत की बात सामने आई है, उनमें आगरा में 12, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 4 तथा लखनऊ, बस्ती, अलीगढ़, श्रावस्ती, फीरोजाबाद, बुलंदशहर व वाराणसी और बरेली में 1-1 शामिल संक्रमित शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः वीडियोः कानपुर डीएम ने अपनी वायरल ‘जूते’ वाली फोटो की सच्चाई बताई