Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

क्रूरता : बांदा में शिकारियों ने घात लगाकर काले हिरन को मारा, 4 गिरफ्तार

Cruelty : Killed a black deer by ambushing black deer in Banda, 4 arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में कुछ क्रूर प्रवत्ति के लोगों ने एक मासूम काले हिरन का शिकार करते हुए उसे मार डाला। इन लोग स्थानीय शिकारी हैं जिन्होंने जाल बिछाकर हिरन को घात लगाकर बेरहमी से मारा। समय रहते वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। वन विभाग अधिकारियों ने थाना तिंदवारी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।

Cruelty : Killed a black deer by ambushing black deer in Banda, 4 arrested

बाद में वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। चारों के खिलाफ वन्यजीव क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उनको जेल भेजा जा रहा है।

बड़ी क्रूरता से घात लगाकर मासूम हिरन का मारा

बताते चलें कि वन विभाग की ओर से तिंदवारी क्षेत्र के वन क्षेत्र में लगभग 600 काले हिरण संरक्षित हैं। गुरुवार सुबह वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कुछ लोग गजनी गांव के पास काले हिरणों का शिकार कर रहे हैं। सूचना पर वन विभाग के रेंजर श्यामलाल यादव थाना प्रभारी अर्जुन सिंह के साथ वहां पहुंचे।

Cruelty : Killed a black deer by ambushing black deer in Banda, 4 arrested

तिंदवारी पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा, बाकी की तलाश

वहां कुछ लोग काले हिरन का शिकार करते मिले। पुलिस ने घेराबंदी करके बेंदा घाट लाहा क्योटरा डेरा के रहने वाले राम रतन निषाद, बलवीर, रामकेश आदि को गिरफ्तार कर लिया।

Cruelty : Killed a black deer by ambushing black deer in Banda, 4 arrested

उनके कब्जे से हिरन को पकड़ने वाला जाल, हत्या करने वाली कुल्हाड़ी, खूंटा और एक हिरण का शव बरामद किया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा के बहुचर्चित अमन हत्या कांड के आठों आरोपियों की जमानत खारिज