Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Deputy CM : बांदा में केशव मौर्य बोले-लोकसभा 2024 में 2019 से ज्यादा जीतेंगे सीटें

Deputy CM Keshav in Banda said, will win more seats in 2024 than in 2019

समरनीति न्यूज, बांदा : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बांदा में रहे। वह सबसे पहले शनिवार सुबह कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके बाद कुलपति डा. एनपी सिंह और कृषि विज्ञानियों से जानकारी ली। वहां से सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। वहां उद्यमियों से मिलने के बाद पत्रकारवार्ता की। पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष इस समय हार से बेहाल है।

प्रेसवार्ता में डिप्टी सीएम ने कहीं ये बातें

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी 2019 से भी ज्यादा सीटें यूपी में जीतेगी। कहा कि अखिलेश यादव बार-बार हारने से तिलमिला गए हैं। वहीं कांग्रेस में न नेता हैं और न ही पार्टी का वजूद बचा है। कहा कि बसपा खत्म हो चुकी है। डिप्टी सीएम अखिलेश यादव पर ज्यादा हमलावर नजर आए। जिले के भ्रमण के दौरान डिप्टी सीएम मौर्य ने महुआ ब्लाक के पोंडरा गांव का दौरा किया। वहां मनरेगा एवं 15वें वित्त योजना के तहत अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। ग्रामीणों को संबोधित भी किया। इस मौके पर बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, सांसद, जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत, जिलाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में डिप्टी सीएम मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा बयान, कहा-इसलिए बौखला गए..