Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बुंदेलखंड से अयोध्या कारसेवा को जाएंगे भक्त : सीएम योगी

Devotees will go to Ayodhya Karseva from Bundelkhand : Yogiसमरनीति न्यूज, चित्रकूट : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण में कारसेवा के लिए बुंदेलखंड के हर जिले से कारसेवा को राम भक्त जाएंगे। इस समय कोरोना की वजह से यह काम रुका है। कोराना संक्रमण नियंत्रित होने के बाद यह प्रक्रिया तेज की जाएगी। 

मुख्यमंत्री योगी ने गो पूजन भी किया 

Devotees will go to Ayodhya Karseva from Bundelkhand : Yogi

हरिद्वार की तर्ज पर होगा आश्रम का विकास 

शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि आश्रम का विकास हरिद्वार की तर्ज पर कराया जाएगा। रामायण के रचयिता वाल्मीकि आश्रम व रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर को जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रशासन कार्ययोजना बनाकर काम करें।

Devotees will go to Ayodhya Karseva from Bundelkhand : Yogi

हर घर में टोंटी से होगी जलापूर्ति

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के हर गांव में हर घर में नलो की टोटी लगाकर जलापूर्ति की जाएगी। यह काम शुरू हो गया है। 2021 में इसे पूरा करना है। जल्द ही चित्रकूट का हवाई अडडा शुरू होगा। यहां से राष्ट्रीय उड़ाने शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट पहुंचे CM योगी, पूजन कर शुरू किया अखंड वाल्मीकि रामायण का पाठ