Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

अफसरों का डबल स्टैंडर्ड : बांदा में सिर्फ एमपी की ओवरलोड गाड़ियों पर एक्शन, लोकल को छूट

sand mining Overloading : Government strictness fail due to collusion with RTO and Mineral Department
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : ओवरलोडिंग और अवैध खनन को लेकर जिले के अधिकारियों का डबल स्टैंडर्ड सबके सामने है। मध्यप्रदेश से आने वाली ओवरलोड गाड़ियों पर एक्शन हो रहा है, लेकिन जिले में डंप की आड़ में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को छूट है।

मतलब..साख भी बनी रहे और काम भी चलता रहे

बात साफ है कि साख भी बनी रहे और काम भी चलता रहे। जिले के खनिज विभाग और आरटीओ विभाग उन्हीं वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं जो एमपी से आ रहे हैं।

डंप बालू कारोबारियों पर मेहरबानी

एक और खास बात यह है कि मध्यप्रदेश से आने वाले बालू के उन ओवरलोड वाहनों पर ही कार्रवाई हो रही है जो किसी खास व्यक्ति के संरक्षण में नहीं चल रहे हैं। जिले में सभी जानते हैं कि खदानें बंद होने के बाद डंप की आड़ में अवैध खनन और ओवरलोडिंग धड़ल्ले से चलती है। चल भी रही है। पैलानी, जसपुरा, चिल्ला, सादीमदनपुर, नरैनी, मटौंध और गिरवां इलाकों में डंप की आड़ में ओवरलोडिंग जारी है, लेकिन कार्रवाई की खबर सामने नहीं आती।

ये भी पढ़ें : बांदा में व्यवसाई के युवा इंजीनियर बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम