Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः बांदा में दो बाइक सवारों को डंपर ने रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाया

Dumper thrashed two bike riders in Banda, angry mob blocked
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः आज सोमवार देर शाम बांदा में दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनको कानपुर रेफर कर दिया गया। गुस्साई भीड़ ने वहां सड़क पर जाम लगा दिया। डंपर पर भी भीड़ ने पत्थर चलाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और भीड़ को शांत किया। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। बताया जाता है कि पैलानी क्षेत्र में खरई निवासी बृजलाल (15) पुत्र भरोसा अपने ममेरे भाई मुन्ना निवासी बरेहटा के साथ गांव से आटा लेकर ट्यूबेल जा रहा था।

दोनों घायल गंभीर हालत में कानपुर रेफर

रास्ते में साड़ी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने दोनों युवकों को कुचल दिया। इससे डंपर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को गंभीर हालात में कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने खरई तिराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पैलानी एसओ समेत खप्पटिहा चौकी प्रभारी भी पहुंचे। पुलिस ने लोगों को शांत किया। तबतक भीड़ ने डंपर के शीशे तोड़ दिए। ग्रामीणों का कहना था कि पास की साड़ी बालू खदान से ओवेरलोड ट्रकों तेजी से गुजरते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने दोषी के खिलाफ करने का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में लाॅकडाउन के हीरो बनकर उभरे सत्ता के ये कद्दावर..

ये भी पढ़ेंः बांदा में नशेबाज ने खुद को जिंदा फूंका, पत्नी ने भागकर बचाई जान, एक महिला गंभीर