Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में मुख्य मार्गों से हटेंगे ई-रिक्शा, पढ़िए ! आम आदमी से जुड़ी बड़ी खबर

Rickshaws will be removed from main routes in UP, there will be relief from jam

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने फैसला लिया है कि यूपी के शहरों के मुख्यों मार्गों से ई-रिक्शा और पैदल रिक्शा को हटाया जाएगा। इससे जाम और हादसे की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंक्टेश्वर लू व आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसके साथ ही नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, इस पूरी व्यवस्था के लिए 3 महीने का समय दिया गया है।

पूरी व्यवस्था के लिए 3 महीने का समय

साथ ही निर्देश दिए हैं कि मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटाने से पहले फीडर रूट तय हों। नए निर्देशों के अनुसार ई-रिक्शा लिंक मार्गों से सवारियां लेकर मुख्य मार्गों तक पहुंच सकते हैं, लेकिन उनपर चलेंगे नहीं। इसके लिए जिला सुरक्षा समितियों को सर्वे कराकर फीडर रूट तय करने को कहा गया है। परिवहन आयुक्त ने ई-रिक्शा मुख्य मार्गों से हटाने और फीडर रूट तय करने के लिए 3 महीने का समय दिया है। इन तीन महीनों में फीडर रूट तैयार किए जाएंगे। मतलब किन रूट पर ई-रिक्शे चलेंगे और किन पर नहीं।

ये भी पढ़ें : अंबानी नहीं टाटा की Bisleri, कंपनी मालिक ने भावुक कर देने वाली बताई वजह  

ये भी पढ़ें : UP : इधर तिलक चढ़ा, उधर युवती प्रेमी संग फरार