Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

UP : ट्रेन बजाती रही हार्न, ट्रैक पर चलता रहा इंजीनियरिंग छात्र, उड़ गए चीथड़े

Old man dies after being hit by train in suspicious circumstances in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुर : एक छोटी सी लापरवाही किस तरह जानलेवा हो जाती है, इसका जीता-जागता उदाहरण आज कानपुर में देखने को मिला। ट्रैन हार्न बजाती रही, वहीं पटरी पर इंजीनियरिंग का छात्र कानों में ईयर फोन लगाकर चलता रहा। कुछ ही देर में ट्रेन की चपेट में आकर उसके चीथड़े उड़ गए। वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के शव की पहचान कराई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे।

बिठूर के इंजीनियरिंग कालेज का छात्र था मृतक

मरने वाला छात्र बिठूर के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज मंधना में बीटेक में दूसरे साल की पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय वह हास्टल से बाल कटवाने के लिए जा रहा था। उसे मंधना चौराहे पर स्थित एक सैलून की दुकान पर जाना था। इसी बीच छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। छात्र की पहचान घाटमपुर के बम्हरौली गांव के रहने वाले किसान राजेंद्र बाबू के बेटे विकास (23) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र के कानों में ईयर फोन लगे थे।

ये भी पढ़ें : बांदा में डबल मर्डर : गोली लगने से दो की मौत- दो घायल, एक अभियुक्त को भी लगी पुलिस की गोली