Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा में सुबह से मुस्तैद थी पुलिस, फिर भी भारी पड़े किसान-रेलवे ट्रैक जाम

day of hide and seek between police and farmers in Banda, train stopped

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा किसानों के पूर्व घोषित रेल रोको आंदोलन के चलते पूरा दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस और किसानों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। हालांकि, किसान अपने निश्चय में कामयाब रहे, रेलवे ट्रैक तक पहुंचे भी और प्रदर्शन भी किया। किसानों ने पुलिस की चौकसी को दरकिनार करते हुए रेल पटरी पर बैठकर चक्का जाम किया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाते हुए ट्रैक से हटाया। उधर, कचहरी के पास किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। बाद में संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। किसान आंदोलन को लेकर जिला मुख्यालय छावनी बना रहा। कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला फोर्स के साथ अशोक लाट पर मौजूद रहे।

चकमा देकर स्टेशन पर पहुंचे किसान

आज सुबह से ही किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने पूरी व्यवस्था चाकचौबंद कर रखी थी। तमाम जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी। होमगार्ड दफ्तर के सामने भी बैरिकेडिंग थी। उधर, ट्रेन के आने किसान पुलिस को चकमा देकर रेलवे स्टेशन पहुंचने में कामयाब रहे। पीछे से पहुंची पुलिस ने किसानों को किसी तरह समझाते हुए रेलवे पटरी से हटाया।

ये भी पढ़ें : बांदा के कमासिन में दबंगों का किसान पर हमला, मरणासन्न कर भागे

बाद में बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा और भारतीय किसान यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

day of hide and seek between police and farmers in Banda, train stopped

इस मौके पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा, गणेश प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राकेश साहू कोषाध्यक्ष, अखिलेश, दिनेश कुमार निंरजन, अनूपा सिंह, बाला प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार रिसौरा, रमाशंकर तिवारी रिसौरा, ब्रम्हस्वरूप गौतम रिसौरा, संतोष कुमार जिला मंत्री, देवनाथ यादव, प्रदीप कुमार, रामकिशुन शर्मा मंडल सचिव, सुरेंद्र कुमार यादव, संतोष यादव, राजबहादुर प्रजापति, स्वामीदीन कोटार्य, कोतीलाल द्विवेदी, रामबली द्विवेदी घूरी बिसंडा, अजय कुमार अज्जू पटेल युवा मोर्चा, सुरेंद्र सिंह पप्पू पुरैनिया, राधारमण वाजपेयी, विनीत तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आदि शामिल रहे।

भाकियू के ये नेता भी रहे मौजूद

जबकि भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव बृजेश सिंह, मइयादीन सिंह, शैलेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, चुन्नू सिहं पचनेही, ध्रुव सिंह तोमर, अजीत पटेल, अनीता सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, राजाबाई मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह जिला उपाध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह मंडल सचिव, अवधेश सिंह पटेल समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : CM योगी के बांदा कृषि विवि के किसान मेले में आने की संभावना, होमवर्क में जुटा प्रशासन