Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की ताबड़तोड़ बैठकें, अधिकारियों को दिए गांवों में रात्रि विश्राम के निर्देश

Fast meetings of Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh, instructions given to officers for night rest in villages

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूरी तरह एक्शन मोड पर हैं। लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए योजनाओं में हुए कामकाज की समीक्षा भी कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की बैठक लेते हुए निर्देश दिए हैं कि अधिकारी-कर्मचारी जी तोड़ मेहनत करें। काम से अपनी छवि बदलें। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में योजनाएं चल रही हैं अधिकारी और कर्मचारी वहां रात्रि विश्राम करें।

Fast meetings of Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh, instructions given to officers for night rest in villages

कहा, कड़ी मेहनत से बदलनी है छवि

दरअसल, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जल निगम सभागार में अधिकारियों की एक बैठक ली। इसमें कहा कि कड़ी मेहनत से सभी को अपनी छवि बदलनी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर नल योजना के जरिए गरीबों की सेवा का मौका दिया है। यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। इस अवसर से हमें चूकना नहीं है। मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़नी है। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि जल्द ही अधिकारियों की सूची तैयार करें, जो गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे। कोई दिक्कत आए तो तुरंत बताएं। ताकि उसे दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे PAC जवानों पर चाकू से हमला, अल्ला-हू-अकबर के लगाए नारे