Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : चोरी की बिजली से मौज ले रहे थे प्रधान और सचिव, FIR

fir-against-head-and-village-secretary-in-power-theft-case

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बिजली चोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पंचायत भवन में चोरी बिजली पर मौज लेते पकड़े गए हैं। दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इलाके में मामला काफी चर्चा में है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बताया जाता है कि जिले के मर्का थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम शुक्रवार को बिजली चेकिंग करने गई थी।

बिजली विभाग के अधिकारी ने दी तहरीर

ग्राम चरका में पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अनूप सिंह और ग्राम सचिव प्रमोद कुमार ने पास के ट्रांसफार्मर से केबिल जोड़कर बिजली आपूर्ति चालू कर रखी थी।

ये भी पढ़ें : बांदा : साथ सो रहे पति-पत्नी की सांप के काटने से मौत, एक और की जान गई

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रधान और सचिव मांगने पर कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। बिजली विभाग के अवर अभियंता गोपाल कुमार की ओर से मर्का थाने में आरोपी प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उधर, मामले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Update : UP की बड़ी खबर : थाने में सिपाही ने राइफल से दरोगा को मारी गोली, फिर खुद को भी..