Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

रोडवेज बस पलटने से 5 यात्री घायल, बड़ा हादसा टला

Five passengers injured due to overturning of roadways bus in Banda, major accident averted

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। यात्रियों का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज बस चालक ने ट्रैक्टर से साइड लेते समय बस से नियंत्रण खो दिया। हादसे के समय रोडवेज बस में 40 लोग सवार थे। हालांकि, इनमें से सिर्फ 5 को चोटें आईं। हालांकि, गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं।

चित्रकूट से कानपुर जा रही थी रोडवेज बस

Five passengers injured due to overturning of roadways bus in Banda, major accident averted

बाकी पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी का इलाज किया गया। सभी की हालत पूरी तरह सामान्य है। बांदा की बबेरू कोतवाली क्षेत्र में ओरन रोड पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खंती में जा पलटी। यह बस चित्रकूट से कानपुर जा रही थी। इसी बीच बांदा जिले में हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी। चालक उसपर नियंत्रण नहीं कर सका।

ये भी पढ़ें : अस्पताल के बाथरूम में अर्द्धनग्न हालत में बेहोश मिली युवती, दुष्कर्म की आशंका