Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

दिल के हाथों मजबूर : युवक बोला- प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्क : दिल के हाथों मजबूर हूं साहब। प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता हूं। परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जब परामर्शदाताओं के सामने पति बोला, कि..साहब दिल के हाथों मजबूर हूं अब प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को भी छोड़ना नहीं चाह रहा हूं। वहां मौजूद लोग यह सुनकर स्तब्ध रह गए। मामला आगरा का है।

युवक की बात सुन काउंसलर भी चौंक गए

इतना ही नहीं युवक ने एक और बात कही। उसने कहा कि प्रेमिका को किराये पर कमरा लेकर रख लेगा और पत्नी के साथ घर में रहेगा। प्रेमिका को नहीं छोड़ सकता, क्योंकि उसने बुरे समय में साथ दिया है। कहा कि वह चाहता है कि प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहे। युवक की बात सुनकर पत्नी गुस्से से तमतमाई हुई दिखाई दी। पत्नी का कहना है कि पति सारी कमाई प्रेमिका पर खर्च कर देता है।

पति बोला, बुरे समय में प्रेमिका ने दिया साथ

ऐसे में वह और बच्चे कैसे जीवन यापन करेंगे। पत्नी ने यहां तक कहा कि अगर पति नहीं माना तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। उधर, काउंसलर अमित गौड़ का कहना है कि शमसाबाद की रहने वाली एक युवती की चार साल पहले इटावा के युवक से शादी हुई थी। दोनों के एक बेटा भी है।

चार साल पहले हुई शादी, दोनों के एक बेटा भी

पत्नी का कहना है कि उसका पति दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दिल्ली की युवती से उसका अफेयर है। अब घर भी कम ही आता है। जानकारी के अनुसार पत्नी का कहना है कि पति खर्च के पैसे भी नहीं देता है। सारा पैसा प्रेमिका पर खर्च कर देता है। युवक ने कबूला भी किया है कि वह प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता है।

पत्नी बोली, पति के खिलाफ लिखाएगी मुकदमा

वहीं पत्नी का कहना है कि पति के खिलाफ मुकदमा लिखाएगी। काउंसलर का कहना है कि दोनों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। बात नहीं बनी तो पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी नीलम राणा का कहना है कि दोनों में समझौते के लिए प्रयास जारी हैं, ताकि उनका घर बर्बाद न हो।

Kanpur : दहेज के लिए अप्राकृतिक संबंध बनाता है पति, मारते-पीटते ससुराली, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें : प्यार की अनोखी दास्तांः दुनिया की नजर में मां बनकर वो घर में पत्नी का रिश्ता निभाती रही.. 

ये भी पढ़ें : लखनऊः फ्लैट में महिला मित्र संग भाजपा के बड़े नेता को पत्नी ने पकड़ा, थाने तक फजीते..