Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

जिपं उप चुनाव : बांदा में एक पूर्व DIG ने बदले सभी चुनावी समीकरण, जसपुरा वार्ड 12 में पत्नी प्रत्याशी

Former DIG changed entire electoral equation of District Panchayat in Banda, election of Jaspura Ward 12

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला पंचायत के लिए वार्ड 12 जसपुरा प्रथम में होने वाले जिपं सदस्य के उप चुनावों में तेजी से समीकरण बदले हैं। दिवंगत जिला पंचायत सदस्य स्व. श्वेता सिंह गौर की सास पुष्पा सिंह गौर (केतली चुनाव चिह्न) से इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं। श्वेता भाजपा से चुनाव लड़ी थीं और जीती थीं। अब चर्चा है कि भाजपा ने उनकी सास को खुलकर समर्थन नहीं दिया है, लेकिन कहीं न कहीं मौन समर्थन उनके साथ है। पार्टी नेता पूरा समर्थन कर रहे हैं।

Former DIG changed entire electoral equation of District Panchayat in Banda, election of Jaspura Ward 12

उधर, सास पुष्पा सिंह के पति पूर्व डीआईजी राजबहादुर सिंह पत्नी के लिए खुद प्रचार कर रहे हैं। लोग मान रहे हैं कि पूर्व डीआईजी ने अपने सरल-सौम्य स्वभाव और क्षेत्र में साफ-सुधरी छवि से चुनावी समीकरण बदले हैं। उधर, क्षेत्र के एक पूर्व पुलिस अधिकारी रह चुके व्यक्ति को अपने बीच पाकर जनता भी खुशी महसूस कर रही है। लोग उनको समस्याएं बता रहे हैं, ताकि जीतने के बाद समस्याओं का निराकरण संभव हो। लोगों का कहना है कि उनका सरल स्वभाव ही विपक्षियों पर भारी पड़ रहा है।

Former DIG changed entire electoral equation of District Panchayat in Banda, election of Jaspura Ward 12

चुनावी क्रम में जब पूर्व डीआईजी श्री सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता की सभी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों का हमेशा ख्याल रखा है, आगे भी रखेंगे। उधर, समर्थक उमेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र में जनता का पूरा साथ मिल रहा है। समर्थक मन्नी सिंह का कहना है कि क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है कि पुष्पा सिंह को चुनाव जिताकर फिर से दीपक सिंह गौर के हाथों को मजबूत करेगी।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 10 घायल