Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में गुरु पूर्णिमा उत्सव : वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रिका प्रसाद दीक्षित सम्मानित

Guru Purnima festival celebrated in Banda by Kalpan Samiti, respect for seekers

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कलार्पण समिति ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया। इस मौके पर साधकों को सम्मानित किया गया। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि साहित्यकार चंद्रिका प्रसाद दीक्षित (ललित जी) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि मृत्युंजय मानस मंडल के संस्थापक हरी राम सिंह रहे। दोनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कलार्पण के कला साधकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने कहा कि कलार्पण समिति कलाकारों के लिए वरदान साबित होगी।

साधकों ने सभी का मनमोहा

कहा कि कलाकारों को तलाशकर उन्हें मंच देने का काम आरसी योगा बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम में नंदकिशोर ने शास्त्रीय संगीत गाया। तबले पर प्रमोद मिश्रा ने संगत दी। वहीं जगतपाल सिंह और अशरफ ने श्री हरिराम सिंह ने सुंदर भजन गाया। कुमारी महक सैनी, रंजना श्रीवास्तव, डा. संजीव वर्मा गीत गाकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में आरसी योगा के अलावा हिमांशु, अमन यादव, सत्यनारायण सोनी, नंदकिशोर शुक्ला, प्रमोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : गुरु पूर्णिमा : चित्रकूट में जगद्गरु रामभद्राचार्य जी के आशीर्वाद के लिए शिष्यों का लगा तांता