समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में होली के मौके पर देर रात तक अवैध रूप से शराब की बिक्री तेज हो गई है। जिलेभर में अंग्रेजी और देशी शराब की ओवररेट बिक्री हो रही है। सबसे बुरी हालत जिला मुख्यालय की है। यहां शहर कई इलाकों में खुलेआम शराब की अवैध रूप से बिक्री हो रही है। वहीं गंभीर आरोपों से घिरे रहने वाले जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आंखें मूंद ली हैं। अबतक आबकारी विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं है। यहां तक कि विभाग ने होली पर दुकानों की चेकिंग तक नहीं की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले का आबकारी विभाग किस हद तक मिलीभगत के साथ चल रहा है।
शहर में चिल्ला रोड से लेकर अलीगंज तक अवैध शराब बिक्री
वहीं सूत्रों का कहना है कि शराब माफिया पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। आबकारी अधिकारियों और शराब माफियाओं का गठजोड़ जिले में बड़ी अनहोनी को दावत दे रहा है। सूत्रों बताते हैं कि शहर में दोनों ओवरब्रिज के नीचे स्थित अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों से ओवररेट बिक्री देर रात तक हो रही है। सामने के शटर बंद करके बैकडोर से बिक्री जारी रहती है। यही हाल अलीगंज, कचहरी क्रासिंग, जिला पंचायत के पास, स्टेशन के आसपास की दुकानों का है।
पुलिस कार्रवाई से आबकारी विभाग की मिलीभगत उजागर
सूत्रों का कहना है कि इंदिरानगर के पास सिद्दीकी कांपलेक्स के सामने और आसपास की दुकानों में भी देर रात तक बिक्री हो रही है। अबतक आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस सबके बावजूद आबकारी विभाग आंखें मूंदे बैठा है। विभाग की मिलीभगत से शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। यही हाल ग्रामीण इलाकों में भी है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कुछ जगहों पर खुलेआम मिलावटी शराब भी बेची जा रही है। बताते चलें कि अभी हाल ही में चुनाव में रोक के बावजूद तिंदवारी पुलिस ने एक दुकान के सेल्स मैन को अवैध रूप से बंदी के बीच शराब बेचते पकड़ा था।
शराब दुकानदारों का पैरोकार बने जिले के आबकारी अधिकारी
पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी सिर्फ जेबें भरने में लगे हैं। आबकारी विभाग द्वारा इस मामले में भी दुकान संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने छापेमारी करते हुए शहर से सटे इलाके में मिलावटी शराब का गड़बड़झाला पकड़ा था। इस सबके बावजूद आबकारी विभाग की ओर से बीते कई वर्षों में कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आबकारी विभाग के अधिकारी गड़बड़ी पकड़ने जाने पर शराब दुकानदारों के पैरोकार बनते दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक : बांदा में गैस सिलेंडर फटने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम