
समरनीति न्यूज, वाराणसी : वाराणसी में आज काशी तमिल संगमम का समापन हो गया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे। गृहमंत्री श्री शाह बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में आयोजित समापन समारोह को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि काशी तमिल संगमम का एक माह का पूरा आयोजन अलौकिक रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
गृहमंत्री शाह ने कहा कि यह देश की दो महान संस्कृतियों का अद्भुत संगम है। यह भी कहा कि यह काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन की एक बड़ी शुरुआत है। इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम रहे। केंद्रीय गृहमंत्री लगभग ढाई घंटे तक शहर में रहे। फिर वापस लौट गए।
UP की बड़ी खबर, 43 पुलिसवालों को उम्रकैद, 10 सिखों का किया था फेक एनकाउंटर
ये भी पढ़ें : UP की बड़ी खबर, 43 पुलिसवालों को उम्रकैद, 10 सिखों का किया था फेक एनकाउंटर
ये भी पढ़ें : UP : निकाय अधिसूचना 20 दिसंबर के बाद होगी जारी, फिलहाल हाईकोर्ट की रोक
