Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भारी बारिश से तबाही, मकान ढहने से पति की मौत-पत्नी रेफर

Destruction by rain in Banda, death of husband due to house collapse-Wife Refer
बांदा में वीवीआईपी डीएम कालोनी रोड पर बारिश से भारी जलभराव।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में 11 घंटे हुई बरसात ने भारी तबाही मचाई। शहर में जहां यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया। वहीं दूसरी और ग्रामीण इलाके से एक मकान के ढह जाने की खबर आ रही है। इस मकान के मलबे में दबकर पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से पति ने दम तोड़ दिया, वहीं पत्नी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Destruction by rain in Banda, death of husband due to house collapse-Wife Refer
बांदा में वीवीआईपी डीएम कालोनी रोड पर बारिश से भारी जलभराव।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं तहसीलदार अवधेश निगम ने बताया कि जल्द ही मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

11 घंटे की बारिश ने मचाई भारी तबाही 

Destruction by rain in Banda, death of husband due to house collapse-Wife Refer
बांदा में वीवीआईपी डीएम कालोनी रोड पर बारिश से भारी जलभराव।

बताते चलें कि बुधवार को दोपहर बाद से देर रात तक हुई तेज बारिश ने पूरे शहर में जहां नगर पालिका के नाले सफाई की पोल खोल दी, तो वहीं कुछ लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो गई।शहर कोतवाली के बांधापुरवा गांव के रहने वाले चंदन (35) अपने पत्नी फूल कुमारी (30) के साथ घर में बैठे थे।

Destruction by rain in Banda, death of husband due to house collapse-Wife Refer
बांदा में वीवीआईपी डीएम कालोनी रोड पर बारिश से भारी जलभराव।

इसी दौरान उनका कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। मलबे में पति-पत्नी दोनों दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकालने में जुट गए। बाद में दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस का कारनामा ! मुख्यमंत्री योगी के हटाए थानेदारों की फिर कर डाली ताजपोशी

वहां इलाज के दौरान चंदन ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी पत्नी फूल कुमारी को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है।

House collapses due to rain in Banda, husband's death - wife referred
प्रतिकात्मक फोटो।

बताते हैं कि चंदन और उनकी पत्नी दोनों मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया