Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में खांटू श्याम के दरबार में भजनों की धुन पर झूमे सैंकड़ों श्रद्धालु

Hundreds of devotees thronged court of Khantu Shyam in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : महुआ विकास खंड के पतौरा गांव में श्याम प्रेमियों की ऐसी धुन लगी कि समूचा क्षेत्र की खांटू धाम बन गया। संकीर्तन एवं भजन संध्या के दौरान कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं फूलों की होली ने कार्यक्रम के दौरान फाल्गुन मास और होलाष्टक की याद दिलाई।

Hundreds of devotees thronged court of Khantu Shyam in Banda

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रयागराज और कानपुर से आई झांकियां रहीं। झांकी कलाकारों ने भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूप का सजीव मंचन किया तो समूचा पंडाल मस्ती में झूमने लगा।

Hundreds of devotees thronged court of Khantu Shyam in Banda

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल भी पहुंचे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, राजकुमार राज, धनंजय मिश्रा, अभिनव गुप्ता, सुनील तिवारी, सुनील सक्सेना, शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में मां ने नवजात मासूम को कूड़े में फेंका, अनजानों ने बचाई जान