Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में स्टेट बैंक मैनेजर पर मुकदमा, शाखा में जमा हुए थे लाखों के जाली नोट

प्रतीकात्मक फोटो।

समरनीति, न्यूज, बांदाः जिला मुख्यालय बांदा में एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रबंधक के खिलाफ जाली नोट जमा कराने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा आरबीआई (कानपुर) के अधिकारियों ने दर्ज कराया है।

बांदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि बैक की शाखा में दो हिस्सों में लगभग आठ लाख से ज्यादा जाली नोट जमा हुए थे। आरबीआई के अधिकारियों ने मामले संज्ञान में आने के बाद जांच की। जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज कराने की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। शाखा प्रबंधक के अलावा भी कई अन्य स्टाफ के लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, शाखा प्रबंधक रविंद्र प्रताप सिंह से बात की गई। श्री सिंह ने बताया कि मामला कुछ माह पुराना है। यह मुकदमा पूर्व में दर्ज हुआ था। फिलहाल नया कोई मामला दर्ज हुआ है तो उनकी जानकारी में नहीं है।