Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सभासदों ने निकाली पालिकाध्यक्ष की प्रतिकात्मक शव यात्रा, अनशन खत्म

In Banda councilors took out funeral procession of Municipality President in protest

समरनीति न्यूज, बांदाः नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू और सभासदों के बीच का विवाद शनिवार को जोर पकड़ गया। शनिवार को सभासदों ने बाबूलाल चैराहे से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर पालिकाध्यक्ष की शव यात्रा निकाले हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पालिकाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। यह शव यात्रा प्रदर्शन शहर के कई हिस्सों में होता हुआ अशोक स्तंभ तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ। उधर, दोपहर में अनशनकारी सभासद राजेश सिंह गौतम की हालत बिगड़ गई। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने आश्वासन के साथ सभासद को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करा दिया।

अनशनकारी की हालत बिगड़ी, सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ पहुंचे

इसके बाद हरकत में आए प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अनशनकारी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बाद में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार मिश्र तत्काल अनशन स्थल पर पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 6 सूत्रीय मांगों का सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया। नगर मजिस्ट्रेट ने आमरण अनशनकारी सभासद गौतम को अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर सभासद संतोष नायक, यूसुफ फरीदी, अब्दल रज्जाक, अजय गुप्ता, अनवर अली, संदीप कुमार, महेंद्र यादव, देवेश सोनकर, रामू सेन, राहुल सेन, राकेश गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, अजय यादव, बसंतू यादव, संजय ठाकुर, मंगल राजपूत, ज्ञान प्रताप, मौला बक्स, जगरूप यादव, मायाराम भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्रधान के हिस्ट्रीशीटर पति ने अपने ही भाई का कत्ल किया

ये भी पढ़ेंः बांदा में चार थानों के प्रभारी बदले, एडीजी के दौरे के अगले ही दिन बदलाव